केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का सम्मान समारोह की तैयारी पूरी

रांची: नई दिशा के कार्यक्रम संयोजक मुकेश काबरा एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया है कि 16 जून को अपराह्न 12:15 बजे से 1:15 तक महाराजा अग्रसेन भवन रांची मे नई दिशा के तत्वाधान मे आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मान समारोह कार्यक्रम मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार पधारे श्री संजय सेठ का एक ही स्थान पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम मे रांची के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 55 से भी अधिक संस्थाओं तथा प्रबुद्धजनों द्वारा रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन कर सम्मान करेंगे।
उन्होंने कहा कि रांची के सांसद को रक्षा राज्य मंत्री का विशिष्ट स्थान मिलना पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सर्व समाज के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि सम्मान समारोह कार्यक्रम मे समय पर पधारे। सम्मान समारोह कार्यक्रम के तैयारीयों में नई दिशा के मुकेश काबरा, मनीष लोधा, अमित चौधरी, सौरभ बजाज, सनी टिबडेवाल, सुनील पोद्दार, संतोष सेठ, यस सुरेखा, ललित ओझा, राम शर्मा, मनोज कुमार एवं संजय सर्राफ अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *