चंपाई सोरेन को भाजपा में बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी !

रांची: तीर धनुष को छोड़ कमल फूल का थामने वाले कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन को भाजपा में बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी चल रही है। विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चंपाई सोरेन को सीएम का चेहरा या प्रदेश अध्यक्ष की कमान दे सकता है। एसटी सुरक्षित सीटों पर शत प्रतिशत कमल खिलाने के लिए चंपाई को बड़ी जिम्मेवारी मिली है। शेष जनरल सीटों पर तो बीजेपी का अच्छा पोजिशन है। बीजेपी संथाल और कोल्हान में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए एक्टिविटी शुरू कर दी है। संबंधित नेताओं का क्षेत्रों में दौरा शुरू हो गया है। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रियों कातो भी झारखंड के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा प्रारंभ हो गया है।
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा होने से पहले भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता विस्व सरमा एक ठोस रणनीति के तहत काम कर रहे हैं।
चंपाई सोरेन का आदिवासियों के बीच मजबूत पकड़ माना जाता है। या यूं कहें तो झारखंड के आदिवासियों में चंपाई सोरेन का बड़ा नाम है। विधानसभा चुनाव में भाजपा इसी को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं ऐसी भी खबर आ रही है कि चंपाई सोरेन के जेएमएम से चले जाने से पार्टी को झटका लगा है और चंपाई को पार्टी में वापस लाने के लिए भी जेएमएम प्रयासरत है। इसके लिए पार्टी ने दो नेताओं को जिम्मेवारी भी दी है। यही कारण है कि चंपाई सोरेन के खिलाफ जेएमएम के प्रवक्ता या किसी जेएमएम के नेताओं का बयान नहीं आ रहा है। सिर्फ शुभकामना दे रहे हैं। चंपाई सोरेन ने भी जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के खिलाफ कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो चंपाई सोरेन को बीजेपी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देकर पार्टी के कार्यों में व्यस्त कर देगी। जिससे उनकी इधर उधर झांकने का समय ही नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *