प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना सरकार की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना: उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बिरसा काॅलेज के बहुद्येशीय भवन में वितीय वर्ष 2023-24 प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना के तहत विद्यालय स्तर से छात्र-छात्राओं के पंजीयन/आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उपायुक्त एवं परियोजना निर्देशक, आईटीडीए संजय कुमार भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी व पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्री- मैट्रीक छात्रवृति हेतु नामित नोडल शिक्षकों को छात्रवृति हेतु छात्र-छात्राओं के पंजीयन/आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना सरकार की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजना है। इससे गरीब तबके के छात्र-छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 प्री- मैट्रीक छात्रवृति योजना के लिए ई-कल्याण पोर्टल दो महीने पूर्व से खुला है। उन्होंने निर्देश दिया कि 20 अक्टूबर 2023 तक उक्त पोर्टल पर सभी योग्य छात्र-छात्राओं के छात्रवृति हेतु आवेदन सहित अन्य सूचनाएं अपलोड करना हरहाल सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान वितीय वर्ष के तहत सुरक्षा के मद्येनजर ई-कल्याण पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसलिए आवेदन भरने में संबंधित शिक्षकों को काफी सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने आवेदन भरने एवं अपलोड करने के दौरान बरती जानी सावधानियों पर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि ई-कल्याण पोर्टल में डाटा अपलोड करने के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि योग्य विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित ना हो सकें। साथ ही फर्जी छा़त्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ प्राप्त ना हो जाए, इसपर खास घ्यान दिया जाना चाहिए।
मौके पर परियाजना निर्देषक, आईटीडीए ने कहा कि विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को छात्रवृति मिलना सुनिश्चित करने के उद्येश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होेंने सभी संबंधित लोगों को समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वितीय वर्ष में सभी योग्य छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत छात्रवृति योजना से अच्छादित करना सुनिश्चित करें।
कार्यशाला के दौरान पीपीटी के माध्यम से ई-कल्याण पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के आवेदन एवं संबंधित अन्य सूचनाएं अपलोड करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्री-मैट्रीक छात्रवृति हेतु नामित नोडल शिक्षक शामिल थे।