बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शोक सभा आयोजित कर बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ लाभ हेतु प्रार्थना की गई।संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत एवं समाजसेवी डॉ धर्मेंद्र नाथ तिवारी ने एक स्वर में कहा कि यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच आवश्यक है। सरकार को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर के इस तरह की दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में परिजनों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी मौन रखकर अपना दुःख प्रकट किया और प्रार्थना की।

