प्रमोद सावंत आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
गोवा: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दोबारा सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगे। वह सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होने वाले इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
गोवा में विधानसभा की 40 सीटे हैं। भाजपा ने यहां 20 सीटों पर जीत हासिल की है। सरकार बनाने के लिए पार्टी ने एमजीपी के तीन विधायकों और दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।

