आने वाले लोकसभा चुनाव में खूंटी सीट पर कांग्रेस का होगा कब्जा: प्रदीप बालमुचू
खूंटी: पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमूचू वर्तमान में आदिवासी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बुधवार को खूंटी पहुंचे। स्थानीय डाक बंगला परिसर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुई संगठनात्मक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि वे शामिल हुए।मौके पर प्रदीप बालमूचू ने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में खूंटी सीट को हर हाल में कांग्रेस हासिल करेगी। कांग्रेस के प्रत्याशी मजबूती के साथ उतरेंगे। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम कृष्ण चौधरी, महासचिव सयूम अंसारी, जिला परिषद सदस्य सुशील सांगा,आदिवासी सेल के अध्यक्ष विल्सन टोपनो ,शाहिद राणा मंगल मुंडा ,कमरुद्दीन अंसारी, विनोद आदि कई कार्यकर्ता थे।

