झारखंड में गहराया बिजली संकट, 450 से 500 मेगावाट बिजली की कमी
रांचीः झारखंड की बिजली व्यवस्था अनकंट्रोल हो गई है। पूरे में राज्य के लोग बिजली की कमी का दंश झेल रहे हैं। राज्य में 450 से 500 मेगावाट बिजली की कमी हो गई है। इस वजह से राज्य की राजधानी रांची समेत सभी जिलों में पांच से छह घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। गर्मी बढ़ने के कारण पूरे राज्य की मांग 2500 मेगावाट तक पहुंच गयी है. लेकिन इस कमी को वितरण निगम पाट नहीं पा रहा है। इस लचर व्यवस्था के खिलाफ लोग सोशल मीडिया के जरीए सीएम से भी शिकायत कर रहे हैं। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी मुख्यमंत्री के नाम ट्वीट किया. सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि भीषण गर्मी में झरिया और धनबाद में दस से पंद्रह घंटे की बिजली कटौती हो रही है. गर्भवती महिला ने फोन किया था. बिजली संकट के कारण समस्या कितनी बढ़ गयी है, इसकी जानकारी दी गयी. डीवीसी की लुकाछिपी का खेल अब खत्म होना चाहिए. जनता बिजली संकट से परेशान है. बताते चलें कि टीवीएनएल , आधुनिक पावर प्लांट, इंलैंड प्लांट के एक एक यूनिट से बिजली उत्पादन बंद है.

