पूजा सिंघल की काली कमाई का प्रकरणः महिला ने पूजा सिंघल की डूबा की लुटिया
रांचीः झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल की लुटिया एक महिला ने डुबाई। न वह महिला व्हाट्सअप चैट करती न ही पूजा सिंघल के खिलाफ प्रमाण पुख्ता होता। उस महिला के व्हाट्स एप चैट ने ईडी के इंवेस्टिगेशन टीम को और मजबूती दे दी। पुख्ता सूत्रों के अनुसार उस महिला का माइनिंग क्षेत्र में काफी दिलचस्पी भी रही है। उस महिला के खिलाफ भी सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। इसकी पहली कड़ी में चार जिलों के डीएमओ इडी के निशाने पर भी आ चुके हैं। सूत्रों के अनुसार उक्त महिला के साथ पूजा सिंघल की नजदीकियां पिछले डेढ़ साल से काफी बढ़ गई थीं। विभाग के अफसरों को भी ये सभी बातें पता थीं। हालांकि विभाग के अन्य अफसर भी इस पर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। 16 मई को ईडी तीन जिलों के डीएमओ से पूछताछ करेगा। इन सभी से माइनिंग लीज आवंटन व अवैध खनन के मामले में पूछताछ होनी है। इसके एवज में इन्हें कितने रुपये मिले और ये रुपये कहां-कहां तक पहुंचे। इधर भाजपा ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है। वहीं साहिबगंज में गंगा में स्टोन चिप्स ले जा रही कार्गो जहाज के डूबने के का मामला भी जांच के दायरे में है।

