मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए पोलिंग पार्टी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

खूंटी: लोकसभा आम निर्वाचन के निमित मतदान केंद्रों के लिए रविवार को पूर्वाह्न 6 बजे से मतदान पदाधिकारियों/ कर्मियों के बीच नियुक्ति-पत्र, मतदान सामग्री एवं ईवीएम बीवीपेट का वितरण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
इसके लिये बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम के परिसर में विधानसभा वार अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्ति कर्मी सुबह 6 बजे से ही केंद्र पर पहुंच गये थे।=जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार एवं विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ।
परिसर में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सेंटर, फूड काउंटर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।
संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया। पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था।आज 549 पोलिंग पार्टियां, 46 माइक्रो ऑब्जर्वर , 72 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उन्हें कई बिंदुओं पर ब्रीफ किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर बनाये गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे।
इससे अलावा उन्होंने चुनावी कार्यों पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य स्थापित कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि चुनाव संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। इसके अलावे उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा हेतु सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। आगे उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि मतदान को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी कार्यों का संचालन ससमय सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *