सरफराज अहमद के इस्तीफा पर राजनीति तेज,बाबूलाल ने कहां पैसे लेकर इस्तीफा दिया है

रांची: झारखंड के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम वर्ष की शुरुआत के साथ अजीबो गरीब हालात पैदा कर रही थी, जहां एक और राज्य की जनता नव वर्ष के स्वागत का आनंद उठाने में मजबूर थी वहीं राजनीतिक उठा पटक का एक अलग नजरिया देखने को मिल रहा था।गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद का अचानक इस्तीफा राज्य भारत जनता को हैरत में डाल दिया था। उससे भी ज्यादा हैरत की बात तब हुई जब आनन फानन में विधानसभा स्पीकर द्वारा इस्तीफा को मंजूर कर दिया गया। तमाम तरह की अटकलें लगाये जाने का दौर जारी था। इस बीच डॉक्टर सरफराज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देने पर चुप्पी साध रखी थी। इस्तीफा देने के समय वो दिल्ली से सीधे रांची पहुंचे और रांची से इस्तीफा देकर वापस दिल्ली चले गए।
इस्तीफे के बाद मीडिया के सामने उनकी प्रतिक्रिया वीडियो में सामने आई। मीडिया के कई बार सवाल पूछने पर की ….. विधायक जी आपने इस्तीफा क्यों दिया….विधायक जी आपने इस्तीफा क्यों दिया, के जवाब में उनकी प्रतिक्रिया सामने आई। डा सरफराज अहमद ने कहा कि आपसे पूछकर इस्तीफा देंगे क्या… मेरा मन…
उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर आरोप लगाया कि गांडेय सीट से सरफराज अहमद ने अपने मन से इस्तीफा नहीं दिया है,उनसे दिलवाया गया है। साथ ही उन्हें इसके बदले मोटी रकम दी गई है। इसका खुलासा न ही सरफराज अहमद करेंगे और न ही पार्टी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *