महाराष्ट्र में हनुमान चलीसा को लेकर राजनीति तेज
मुंबई : हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र में शुरू हुई राजनीति अब जोर पकड़ने लगी है। अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया है है कि वो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, जिसके बाद उद्धव ठाकरे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, नवनीत राणा के घर के बाहर भी शिवसेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं। नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को हमें रोकने के लिए भेजा है, लेकिन मैं उनके घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करूंगी।

