झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज, झामुमो विधायक सीता सोरेन करेंगी राज्यपाल से करेंगी मुलाकात
रांचीःगर्मी के साथ झारखंड की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। झामुमो विधायक सीता सोरेन राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह हर मोरचे में सरकार के साथ हैं। जानकारी के सीता सोरेन आम्रपाली प्रोजेक्ट के तहत वन भूमि क्षेत्र में अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्टेशन के मामले में राज्यपाल से मिलेंगी। इस मामले को लेकर सीता सोरेन बजट सत्र में धरने पर भी बैठीं थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सीसीएल के अम्रपाली प्रोजेक्ट में वन भूमि पर ट्रांसपोर्टेशन हो रहा है. बताते चलें कि अक्टूबर 2021 से सीता सोरेन की राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है. पिछले साल विजयादशमी के दिन उन्होंने अपने पति के नाम पर दुर्गा सोरेन सेना का गठन कर पारिवारिक राजनीति में अपनी पैठ जमाने का संकेत दिया था. इस सेना के गठन के जरिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री श्री सोरेन को उत्तराधिकारी के रूप में प्रोजेक्ट किया था. उसके बाद से ही सीता सोरेन हर छोटे बड़े मसलों को लेकर सवाल खड़े करते आ रही हैं. साथ ही वह अब सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं.