रामविलास पासवान के बंगले को खाली करने के बाद बिहार में सियासी बवाल….
पटना : दिवंगत लोजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बंगले को खाली करने के बाद बिहार में सियासी संग्राम शुरू हो गया है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पासवान परिवार के जरिए भाजपा को निशाने पर लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि दिवंगत एलजेपी के नेता रामविलास पासवान आखिर तक भाजपा के साथ खड़े रहे. चिराग कहते हैं कि वह हनुमान है. लेकिन यहां तो हनुमान के घर ही आग लगा दी गई. यह भाजपा का साथ देने का नतीजा है. पासवान के निधन के बाद से ही उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान में रह रहे थे और सरकार ने जिस तरीके से 2 दिन पहले खाली करवाया उसको लेकर नाराज है. उसके समर्थन में खड़े हो गए. वही बंगला खाली कराने के दौरान बीआर अंबेडकर की प्रतिमा और खुद रामविलास पासवान की तस्वीर को सड़क पर फेंक दिया गया था .संविधान निर्माता अंबेडकर और रामविलास पासवान की मूर्ति को सड़क पर फेंके जाने का वीर तेजस्वी यादव ने विरोध किया था उन्होंने कहा किया दलितों का अपमान है.

