मुंगेर में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा

मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए 5 दर्जन संभावित प्रत्याशियों ने कसी कमर

*मुंगेर नगर निगम के 178000 मतदाता पहली दफा सीधे तौर पर मेयर व डिप्टी मेयर की किस्मत का फैसला करेंगे

*सभी संभावित प्रत्याशियों की आरक्षण रोस्टर पर टिकी है निगाहें

रंजीत विद्यार्थी

मुंगेर:जेठ माह की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जिस प्रकार पारा चढ़ा हुआ है, ठीक उसी प्रकार नगर निगम चुनाव को लेकर भी मुंगेर में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। वार्ड कमिश्नर, मेयर तथा डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर हालांकि अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन संभावित प्रत्याशी चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच जनसंपर्क चलाकर खूब पसीने बहा रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग के द्वारा हालांकि अभी तक आरक्षण रोस्टर प्रकाशित नहीं की गई है। इसके बावजूद भी मेयर तथा डिप्टी मेयर पद के चुनाव को लेकर थोक भाव में प्रत्याशी सामने आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि 12 जून तक राज्य चुनाव आयोग के द्वारा आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आरक्षण रोस्टर प्रकाशित होने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मेयर पद पिछड़ा वर्ग के लिए सुरक्षित है या सामान्य वर्ग के लिए। आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन होने के बाद मेयर तथा डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ने की मंशा पाल रखे कई प्रत्याशियों के मंसूबे पर भी पानी गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे अभी हर कोई अपनी जीत का दावा करते भी नहीं थक रहे हैं। मुंगेर नगर निगम में कुल 45 वार्ड है तथा नए मतदाता सूची में 02 लाख 35 हजार मतदाताओं के नाम दर्ज है। पहली दफा मेयर तथा डिप्टी मेयर का मतदाताओं के द्वारा हो रहे चुनाव को लेकर लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मुंगेर नगर निगम के मेयर पद के संभावित प्रत्याशी

वर्तमान मेयर रुमा राज, वर्तमान डिप्टी मेयर सुनील राय, मुंगेर नगर निगम की प्रथम मेयर रही कुमकुम देवी, संध्या यादव, राणा यादव, वार्ड पार्षद मुमताज नाज, पंकज यादव, सागर यादव, अशोक सितारिया, अरुण यादव, मोहम्मद रिजवी, भोला शाह, संजय केसरी, जफर अहमद, मोहम्मद रूमी, दिव्यांग आमिर उल इस्लाम, राजेश कुशवाहा , बबीता राय, शंभू सिंह यदि प्रमुख संभावित प्रत्याशी के नाम राजनीतिक गलियारे में खुलकर सामने आ रही है। संभावित प्रत्याशी में अधिकांश वार्ड वाइज वार्ड अपने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांग रहे हैं। हर प्रत्याशी को जनता जनार्दन अपने-अपने ढंग और अंदाज से वादा भी कर रहे हैं।

45 वार्ड के 178000 मतदाता पहली बार चुनेंगे सीधे तौर पर मेयर और डिप्टी मेयर

राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव को लेकर इस बार जनता जनार्दन के द्वारा मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव करने का ऐलान किया है। पूर्व में वार्ड कमिश्नर के द्वारा मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव होता था। राज्य भर में पहली दफे सीधे तौर पर हो रहे मेयर तथा डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि मुंगेर नगर निगम में कुल 45 वार्ड है और कुल मतदाताओं की संख्या 178000 है । मुंगेर नगर निगम के मतदाता पहली दफा हो रहे मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव अपने स्तर से करेंगे। यूं कहें कि 178000 मतदाता मेयर तथा डिप्टी मेयर के भाग का फैसला करेंगे। राजनीतिक समीक्षकों की मानें तो चुनाव में अभी लंबा समय है। आरक्षण रोस्टर राज्य चुनाव आयोग के द्वारा प्रकाशित किए जाने के बाद खुलकर सामने आएगा कि कौन मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ पाएंगे और कौन नहीं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *