शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे जेटेट पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका,सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रांची: जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने मंगलवार को त्राहिमाम यात्रा निकला। पूरे प्रदेश से आए जेटेट पास अभ्यर्थी पुराना विधानसभा मैदान में एकत्रित हुए। शिक्षा मंत्री के आवास घेराव करने निकलने से पहले ही भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों ने सभी को रोक दिया। अरगोड़ा के सीओ ने सभी प्रदर्शनकारियों को यात्रा रोक देने का आग्रह किया। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं रुके और हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते आगे बढ़ते गए। प्रदर्शन कर रहे जेटेट अभ्यर्थी मुरारीलाल दास ने कहा कि हम लोग अपनी लंबित मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया है। परीक्षा देकर पास होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। पढ़े लिखे बेरोजगार सड़क पर हैं। पिछले आठ अक्तूबर 2022 को भी धरना दिया था। उस समय सचिव सुखदेव सिंह ने आश्वासन देकर समाप्त कराया था। आज यदि वार्ता नहीं होती है तो आगे आमरण अनशन पर बैठेंगे। पूरे प्रदेश में एक लाख चार हजार कर्मी है। यहां पर आए 2013 और 2016 के सफल अभ्यर्थी है।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि स्कूलों में शिक्षक नहीं है। परीक्षा लेकर भी हम लोगों की बहाली नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *