दरभंगा में जमकर पत्थरबाजी, थाना प्रभारी घायल

दरभंगाः दरभंगा में मंगलवार को जमकर पत्थरबाजी हुई। यह पत्थपबाजी अलीनगर मत्सजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के चुनाव में विवाद के कारण हुईष इस पत्थर बाजी में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, नवटोलिया निवासी शंकर सहनी सहित पांच लोग घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ीं। इसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार मंत्री प्रत्याशी विजय मुखिया मतदान केंद्र संख्या पांच और छह पर गए। इसके बाद अचानक बूथ छापने की अफवाह फैल गई। लोग कुछ समझते उससे पहले हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते लोग मारपीट कर रोड़ेबाजी करने लगे। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने की कोशिश की। इस बीच वे चोटिल हो गए। हालांकि, बाद में बीडीओ के अपील पर काफी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे। फिलहाल, शांतिपूर्वक मतदान जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *