राजधानी रांची में हथियारों का जखीरा जब्त, पुलिस ने 300 राउंड कारतूस के साथ दो गोली सप्लायर्स दबोचा
रांची: राजधानी रांची में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 300 राउंड कारतूस के साथ दो गोली सप्लायर को गिरफ्तार किया है. रांची के सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी 300 राउंड गोली रांची से दूसरे शहर ले जाने के फिराक में थे पुलिस दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला रही है। सप्लायर्स का नक्सली संगठन से जुड़े होने का अनुमान: सीटी एसपी ने इस बात से भी इंकार नहीं किया कि दोनों अपराधी नक्सली संगठन को भी हथियार और कारतूस सप्लाई कर सकते हैं. मामले में पुलिस की जांच जारी है.

