गाड़ी से लोडेड पिस्टल मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया

*मदन मोहन ने निवर्तमान जिप प्रत्याशी संजय सिंह पर षडयंत्र का लगाया आरोप
*पुलिस ने गाड़ी मालिक मदन मोहन को पूछताछ कर देर शाम छोड़ दिया

रजतनाथ
बोकारो: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न ही गया। मतदान के एक दिन पूर्व जिला परिषद 22 प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनावी गाड़ी से लोडेड रिवाल्वर पुलिस ने बरामद की, जिससे पुलिस ने जब्त कर गाड़ी सहित गाड़ी के मालिक मदन मोहन को पिंडाजोड़ा थाने ले आई। मदन मोहन ने बताया कि यह घटना षडयंत्र के तहत किया गया हैं। उन्होंने निवर्तमान जिप सदस्य व वर्तमान जिप प्रत्याशी के पति संजय सिंह पर आरोप लगाया कि उनके लोगों ने उनकी गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट की और गाड़ी की चाभी छीन ली। पुलिस ने पुछताछ के लिए मदन मोहन को थाने लाई और देर शाम उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कर तहकीकात आरंभ कर दी है।
पिंडाजोड़ा थाना के पुअनि महेन्द्र भगत द्वारा किया गया प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख है कि 25 मई को समय 11बजे वो रात्रि गश्ती के लिए निकले । रात्रि करीब 1 बजे संथालडीह पुहुॅचा तो वरीय पदधिकारी द्वारा गुप्त सूचना मिली कि ग्राम संथालडीह में त्रिस्तरीय पंचाय चुनाव में बाधा पहुॅंचाने के उदेश्य से कुछ असामाजिक तत्व वहां जमा है। जब वो घटियाली पहुंचे तो देखा कि एक डस्टर वाहन संख्या जेएच एबी 3500 खड़ी है। उक्त गाड़ी खाली थी और उसमें डाईवर को खोजने पर जब ड्राईवर नहीं मिला तो गाड़ी से थोड़ी दूर पर उपस्थित भीड़ से घिरा हुआ एक आदमी उपस्थित हुआ। जिसने अपने को उक्त गाड़ी का मालिक बताया। उसने अपना नाम मदन मोहन बताया और जानकारी दी कि उनके गाड़ी की चाभी ग्रामीणों ने छीन ली और मारपीट करने लगे तो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों और मदन मोहन के समक्ष जब पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी के आगे वाली बॉय तरफ की सीट के पावदान के मैट के नीचे से एक लोडेड ऑटोमॉटिक 9एमएम पिस्तल दो जिंदा गोली से साथ मिला। इस संबंध में पुछताछ के मदन मोहन को थाने लाया गया। जहां पुलिस ने उन्हों देर शाम छोड़ दिया। इस संबंध में मदन मोहन ने जानकारी दी कि वो देर रात अपने मित्र को घटियाली होते हुए अराजो गॉव छोड़ने जा रहे थे। इसी क्रम में घटियाली में पहले से उपस्थित 25-30 लोगों ने इनकी गाड़ी को घेरकर मारपीट की और गाड़ी की चाभी छीन ली। षडयंत्र के तहत इनकी गाड़ी में पिस्टल और गोली प्लॉट किया गया और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मदन मोहन ने कहा कि घटना के समय आमडीहा के संजय सिंह , उनके भाई मृत्युजय सिंह और सिवनडीह के शहनवाज वहां भीड़ में उपस्थित थे। इन तीनों ने उनके हाथ में जबरदस्ती 500 रूपए की गड्डी थामा के वीडियो भी बनाया। एफआईआर में इस बात का उल्लेख है कि मदन मोहन ने यह दावा किया है कि उन्हें बदनाम करने की मंशा से उनके गाड़ी में हथियार को रखा गया है जिससे उनकी बदनामी हो और चुनाव में उनके प्रत्याशी यशोदा देवी के वोट पर प्रतिकूल प्रभाव हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *