लातेहार के बूढ़ा पहाड़ के पास जंगलों में पुलिस ने भारी मात्रा आईईडी बम,गोला बारूद किया बरामद

लातेहार: झरखड़ में नक्सलियों की कमर तोड़ने की लगातार सीआरपीएफ,झारखंड पुलिस और जगुआर के जवानों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। यही कारण है की छापेमारी में बूढ़ा पहाड़ के आसपास के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद हो रहे हैं। इसी क्रम में  एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बूढ़ा पहाड़ के जोंकपानी, आसनपानी, झांडीमुंडी और उसके आसपास के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए आधुनिक हथियार, आईईडी प्रेसर बम और गोला बारूद बरामद किया गया है। यही नहीं माओवादी के द्वारा किसी बड़ी घटना को भी अंजाम देने की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार नक्सलियों का मुख्य उद्देश्य बूढ़ा पहाड़ में पूर्व से बंकर में छिपाकर रखे गए आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और आईईडी बम को निकालकर उसका इस्तेमाल नए स्थापित तीसिया नवाटोली एवम झालूडेरा पुलिस कैंप में तैनात सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाना है। पुलिस ने बताया की पिछले दो महीने से ऑक्टोपस अभियान के बाद बूढ़ा पहाड़ में सक्रिय कई दशकों से भाकपा माओवादी अपने गढ़ को छोड़कर भागने को विवश हो गए। इस संयुक्त अभियान से माओवादियों ने इस क्रम में गिरफ्तारी के डर से आत्म समर्पण किया और कई मारे गए। सुरक्षा वालों को आईडीडी बम से भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है तथा माओवादियों के द्वारा आधुनिक हथियारों से किए जाने वाले हमलों से सामना करना पड़ता है।
सुरक्षा बलों के छापेमारी अभियान में गोला एवम अन्य सामानों में 120पीस टिफिन बम, 1.5किलोग्राम का एक पीस आईईडी बम, एक पीस वायरलेस सेट,नकली कपड़ा,बैनर,मच्छरदानी,इलेक्ट्रिक तार सहित कई सामग्री बरामद किया गया है।
इस छापेमारी अभियान में कोबरा बटालियन के कैलाश गैंगवान, महेशचंद्र, सीआरपीएफ के अमरेंद्र कुमार सिंह,हर्ष गौतम, इनामुल बक्सी,संजय चौधरी,अरविंद कुमार,मनिका थाना प्रभारी गौतम कुमार,गढ़वा थाना के विवेक पंडित,लातेहार थाना के दिवाकर धोबी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *