चाईबासा के मटकूलोर जंगल में पुलिस ने 5आईआईडी बम किया बरामद
चाईबासा : नक्सली अभियान में पुलिस छापेमारी के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मटकूलोर जंगल से पांच आईआईडी बरामद किया है। आईआईडी बम को पत्थरों के नीचे छुपा कर रखा गया था। पुलिस के अनुसार पांच पांच केजी का पांच बम बरामद हुआ है। पुलिस की छापेमारी जारी है। बीडीडीएस टीम के द्वारा सभी बम को नष्ट किया गया।

