पुलिस को मिली कामयाबी, टीपीसी एरिया कमांडर धराया
चतराः चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। रोहित को कुंदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी रोहित से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

