आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस ने चलाया वाटर कैनन,पुलिस और प्रदर्शनकारी महिलाओं में झड़प

पटना। अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका ने विधान सभा का घेराव किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं विधान सभा के मेंन गेट तक पहुंच गई।
प्रतिबंधित क्षेत्र में इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पहले लाठी चार्ज किया फिर वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें वापस गर्दनीबाग के धरना स्थल पर भेज दिया। निहत्थे महिलाओं पर पुलिस लाठी चार्ज और वाटर कैनयन के विरोध में बिहार विधानसभा में विपक्ष ने हंगामा भी किया और इस सरकार की हीटलरी कार्रवाई बताई।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व ही सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिका है सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर कुच किया। महिला प्राधिकारियों के अचानक हुए इस प्रदर्शन से बिहार विधानसभा के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों में अपना तफरी मच गई। दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को रोक लिया ।इस दरमियान आंगनबाड़ी सेविकाएं पुलिस से भिड़ गई।। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में में काफी देर तक नोक झोंक खींचा तानी हुई। महिला प्रदर्शनकारियों की उग्र रूप देखकर पुलिस ने पहले हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया ।इसके बाद भी जब महिलाए पीछे नहीं हटी तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार कर दी ।इससे प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। इस दरमियान कई पुलिस कर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारी को लाठियां से पीटा ।जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा महिला प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है महिला प्रदर्शनकारियों की ओर से दो महिला प्रदर्शनकारी के गायब होने की आशंका भी जताई गई है । प्रदर्शनकारी महिलाओंका आरोप है कि पुलिसिया लाठी चार्ज में इन दोनों महिला प्रदर्शनकारियोंकी मौत हो गई है ।हालांकि पटना के जिलाधिकारी और एस एस पी ने मौत होने या किसी प्रदर्शनकारी के गायब होने की आशंका की पुष्टि नहीं की है । इसे अफवाह बताया है ।घायल महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने ई रिक्शा पर लादकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।महिला प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविका की नौकरी पक्की करते हुए सरकारी कर्मचारी घोषित करने और मानदेय को हटाकर वेतन देने की मांग कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *