सरस मेला, किसान मेला और डिजनीलैंड,गांधी मैदान, पटना में मोबाईल चोरों की चांदी कटी,नियंत्रण में पुलिस विफल
पटना। राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला ,किसान मेला और डिजनीलैंड में प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान प्रतिदिन दर्जनों लोगों का मोबाईल चोरी की घटनाओं में बृद्धि हो रही है।मोबाईल चोरों की चांदी कट रही है,जबकि गांधी मैदान थाना के लिए सर दर्द बना हुआ है।मोबाईल चोरी की वारदात को रोक नियंत्रण कर पाने में पुलिस भी विफल साबित हो रहा है।इस दौरान संवाद संकलन करने गए समकालीन तापमान और मगध वाणी के बरिष्ठ पत्रकार, राजकिशोर सिंह को भी चोरों ने नहीं बक्सा। श्री सिंह का मोबाईल गुम हो गया, जिसके बावत राजकिशोर सिंह ने गांधी मैदान थाना में प्राथमिक दर्ज करा दी है। इस प्रकार का मोबाईल गुम होने का दर्जनों मामले यहाँ दर्ज कराया गया है सनद रहे कि इन दिनों मोबाईल चोरी और साइबर क्राइम की वारदातें आम हो गया है, जिसपर पुलिस भी अपना शिकंजा कस पाने में विफल साबित हो रहा है।
प्राथमिकी के अनुसार मोबाईल वन प्लस 9 प्रो 5 जी सेट्लर काला रंग का था, जिसमें दो सीम जियो, जिसका नम्बर, 9431446571 तथा बी एस एन एल, जिसका नम्बर – 9438131566 है, जिसका आई एम ई आई क्रमशः 868768052781864 और 868768052781864 है, 2021 में कृष्णा कम्यूनिकेशन, दूकान संख्या – 31 राधिका कम्प्लैक्स, बोरिंग रोड, पटना से क्रय किया गया था।
राजकिशोर सिंह का मूल निवास स्थान, गुड की मण्डी, पो ० – गुलज़ारबाग, थाना – आलमगंज,जिला – पटना है। अगर किसी को पता चले, तो नवीनतम मोबाईल नम्बर – 9438244120 पर संपर्क कर उन्हें उपलब्ध कराने में सहयोग करें।

