मिलावटी दूध ले गोरखधंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार
रांची:रांची एसएसपी रांची के निर्देश पर बुंडू एनएच पर क्यूआरटी टीम मिलावटी ने दूध के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ट्रक से भारी मात्रा में मिलावटी दूध मिले हैं,
रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सफेद दूध में मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है। स्पेशल टीम ने दूध से भरे टैंकर से एक होटल में दूध सप्लाई करते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है।
हालाकि पुलिस का कहना है की गिरफ्तार किए गए व्यक्ति टैंकर से दूध चुरा रहे थे,रांची बुंडू एनएच 33 के बगल में स्थित लाइन होटल में दूध भर से चोरी कर ड्राम में दूध निकालते होटल संचालक एवं सहयोगी को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है,
रांची बुंडू रोड के एक लाइन होटल में देर रात क्यूआरटी टीम ने दूध के इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया और मिलावट कर रहे होटल कर्मी और होटल संचालक को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है.

