प्लास्टिक का पिस्तौल दिखाकर बाइक लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
खूंटी : फिल्मों या नाटक में प्लास्टिक का बंदूक का प्रयोग होता है।लेकिन अब तो हकीकत में भी प्लास्टिक बंदूक का उपयोग होने लगा है। खूंटी पुलिस ने प्लास्टिक का पिस्तौल दिखाकर बाइक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस सिलसिले में पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा छाता नदी पुल के पास बीते दो अप्रैल को बाइक लुटकांड की घटना हुई थी. जिसमें राजेन्द्र महतो द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. खूंटी एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी और थानेदार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान विभिन्न तथ्यों के आधार पर अलग अलग जगहों से पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

