एक्शन में पुलिस, तीन मोस्ट वांटेड अपराधियों को दबोचा
रांचीः राजधानी रांची के बरियातू इलाके से पुलिस ने तीन मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधी बेखौफ होकर हत्या और गोलीबारी की घटना को अंजाम देते थे. एटीएस टीम ने रांची पुलिस की सहायता से रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी, शुभम विश्वकर्मा और अभिषेक मलिक को गिरफ्तार किया है. रोहित मुंडा और अभिषेक को बोकारो से गिरफ्तार किया गया है. वहीं शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया है. एटीएस की टीम ने सबसे पहले हरमू मुक्तिधाम से शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. उसके बाद पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली की बीड़ी और मलिक बोकारो में शरण ले रखा है, जिसके बाद एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने कल देर रात बोकारो पहुंच गई. जिसके बाद बीड़ी और मलिक को गिरफ्तार कर लिया.

