नाबालिग से यौन शोषण केआरोपी को 6 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाईबासा / गुवा: किरीबुरु थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का यौनशोषण कर उसे गर्भवती करने एवं दवा खिलाकर गर्भपात कराने से जुड़ी मामले का आरोपी विशाल कुमार को घटना की शिकायत मिलने के 6 घंटे के अंदर किरीबुरु पुलिस ने प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र से गिरफ्तार करने में बडी़ सफलता पायी।यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आदेशानुसार तथा किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ एंव पुलिस टीम ने बेहतर तालमेल के जरिये की। घटना की प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलते हीं आरोपी फरार हो गया था।आरोपी ने अपना मोबाईल भी स्वीच औफ कर लिया था।इसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति को बदलते हुये आरोपी को पकड़ने के कार्य में लगी एंव कुछ घंटे के बाद ही सफलता मिली। आरोपी को प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों अनुसार इस पुरे आपरेशन की मौनिटरिंग एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, किरीबुरु थाना में बैठ कर रहे थे।विशाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ को पीड़िता के घर भेज उसे व उसकी माँ तथा परिवार के अन्य सदस्य को थाना पूरे सम्मान के साथ बुलवाये। पीड़िता ने थाना में पुलिस अधिकारियों के सामने आरोपी की पहचान की।इसके बाद पुलिस निश्चिन्त होकर आरोपी से घटना से संबंधित जरूरी पूछताछ की।आरोपी ने भी घटना से संबंधित अहम जानकारी पुलिस को दी।इस घटना के सामने आने के बाद कोल्हान डीआईजी, पुलिस अधीक्षक का भारी दबाव एसडीपीओ व थाना प्रभारी पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर था।लेकिन पुलिस ने ऐतिहासिक समय में यह गिरफ्तारी कर आगे की कार्यवाही व मामले की जाँच प्रारम्भ कर दिया है।उल्लेखनीय है कि किरीबुरु थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने यौनशोषण कर उसे गर्भवती करने एवं दवा खिलाकर गर्भपात कराने से जुड़ी मामले का आरोप किरीबुरु के मेन मार्केट निवासी विशाल कुमार पर लगाते हुये 17 सितम्बर की दोपहर लगभग दो बजे किरीबुरु थाना में लड़की ने अपने माता-पिता के साथ आकर शिकायत दर्ज कराई थी।युवती की शिकायत दर्ज करने से पहले किरीबुरु महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा को नोवामुंडी से किरीबुरु थाना बुलाकर युवती से पूछताछ कराई गई एवं बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ ने किरीबुरु थाना कांड संख्या-24/22, दिनांक-17 सितम्बर, धारा- 376/376 (2) (एन)/506/312 भादवी, 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाबत नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया था कि विशाल कुमार के साथ उसकी दोस्ती 2021 से थी।दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए विशाल ने उसके साथ नाजायज संबंध बनाया। वह जब गर्भवती हो गई तो एक सप्ताह पूर्व विशाल किसी दवा दुकान से दवा लाकर खिलाया।उसके बाद पेट दर्द के साथ रक्तस्राव होना प्रारंभ हो गया।घटना की जानकारी किसी को नहीं देने के लिये उसने दबाव बनाया लेकिन अपने परिजन को लड़की ने सारी जानकारी दी।इसके बाद परिवार वालों के साथ लड़की ने किरीबुरु थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होते ही एसडीपीओ किरीबुरू के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

