बिहार में जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, पांच की मौत
छपराः बिहार के सारण में जहरीली शराब ने एक बार फिर से कोहराम मचाया है। मढ़ौरा में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासन ने अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव में हुई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी इस वजह से उनकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर निवासी एक व्यक्ति लोगों को अवैध रूप से चल रहे ठेके पर शराब पिलाने ले गया था। वहीं पर कई लोगों ने शराब पी। उनमें से कुछ लोगों ने शराब ठीक नहीं लगने की बात कह कर पीना छोड़ दिया जबकि अन्य ने पीना जारी रखा। शराब पीने के बाद अलाउद्दीन की हालत बिगड़ने लगी। गुरुवार की शाम में उसकी मौत हो गई। इसके बाद अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उनका इलाज गड़खा अस्पताल में चल रहा था। उनमें से भुवालपुर गांव निवासी कामेश्वर महतो उर्फ लोहा, रामजीवन उर्फ राजेंद्र राम, रोहित सिंह एवं पप्पू सिंह की भी मौत हो गई। रामनाथ महतो का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। अलाउद्दीन की पत्नी व भाई ने शराब पीने से मौत की बात कही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी। मरने वालों में अलाउद्दीन पिता करमुउल्लाह खान 40 वर्ष, कामेश्वर महतो और लोहा सिंह पिता देव महतो 50 वर्ष, रामजीवन रामपुर राजेंद्र राम पिता परशुराम राम 50 वर्ष, रोहित सिंह पिता भीखन सिंह 40 वर्ष और पप्पू सिंह पिता रामा सिंह 45 वर्ष शामिल हैं। जबकि बीमार लोगों में रामनाथ महतो 50 वर्ष , लालबाबू साह 70 वर्ष, शंकर राय 60 वर्ष और हीरा राय 65 वर्ष शामिल हैं। . राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में जहरीली शराब के सेवन से करीब 173 लोगों की मौत हुई है. जनवरी 2022 में बिहार के बक्सर, सारण और नालंदा जिलों में बैक टू बैक घटनाओं में 36 लोगों की मौत हुई थी.

