अडानी प्लांट मामले में पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को कोर्ट से राहत
देवघर: अडानी पावर प्लांट मामले में पोडैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया। मंगलवार को इससे जुड़े मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई।इस घटनाक्रम के बाद उनके खिलाफ तीन और मामले अभी लंबित हैं। इन मामलों ने उन्हें लगभग 6 महीने तक जेल में रखा था। यादव ने विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अन्य तीन मामलों में भी उनके बरी होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “सत्यमेव जयते (सत्य की हमेशा जीत होती है)।” अडानी पावर प्लांट द्वारा गोड्डा में पावर प्लांट स्थापित करने के लिए काम शुरू करने और सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए कथित तौर पर 12 गांवों की भूमि अधिग्रहित करने के बाद यादव तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ कार्रवाई में आ गए थे। यह आरोप लगाया जा रहा था कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन की कीमत कम कर दी थी। यादव के नेतृत्व में संगठित ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में खामियों की ओर इशारा किया और अपना आंदोलन तेज कर दिया। उनके मुताबिक भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत जब तक गांव के 80 फीसदी जमीन मालिक अपनी जमीन खुद देने को तैयार नहीं हो जाते, तब तक उनकी जमीन उनसे जबरन नहीं छीनी जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि तत्कालीन राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अडानी के लिए अधिग्रहित भूमि की कीमत 60 लाख रुपये प्रति एकड़ थी, जबकि अधिग्रहण के दौरान इसे घटाकर 3 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया, जिससे किसान वास्तविक मुआवजे से वंचित हो गए।

