पोड़ैयाहाट विधायक ने 4.46 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
दुमका,: जिले के सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करीब 4.46 करोड़ की लागत से बनने वाले छह स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन सहित विद्यालय की घेराबंदी व पुलिया निर्माण का शिलान्यास बुधवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने किया।
विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण होने से आसपास के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्र के विकास की कड़ी में सरैयाहाट प्रखण्ड के हरिपुर, लकड़बांक, हंसडीहा, रौंधिया, अमघट्टा, और दिग्गी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं ककनी गांव स्थित उच्च विद्यालय की घेराबंदी व गोविंदपुर-कदिया सड़क में पुलिया का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर सहायक अभियंता मिथलेश कुमार, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, हंसडीहा मुखिया प्रीतम कुमार,लकड़बांक मुखिया पुती लाल टुडू,अशोक यादव, दीपक यादव,मतीन अंसारी,मंटू यादव,अख्तर हुसैन,संजय यादव,नरेश यादव, परमानंद शर्मा, प्रकाश मंडल, ओमप्रकाश मंडल, टुनटुन मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

