14 को ही पीएम मोदी आ जायेंगे रांची,15 को भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलीहातु जायेंगे
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आयेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक पीएम मोदी 14की शाम को ही रांची आ जायेंगे। रात में वे राजभवन में रुकेंगे।पीएम 14 नवंबर को करीब 8 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।14 नवंबर को प्रधानमंत्री राजभवन में ही डिनर करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।15 नवंबर को खूंटी जाने से पहले प्रधानमंत्री रांची के जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा संग्रहालय जायेंगे। करीब 15 से 20 मिनट संग्रहालय में समय व्यतीत करने के बाद प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू जायेंगे. इस संशोधित कार्यक्रम को लेकर रांची और खूंटी जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य के अन्य वरीय पदाधिकारी अब नये सिरे से तैयारियों में लग गये हैं।प्रधानमंत्री करीब 18 घंटे से ज्यादा समय झारखंड में व्यतीत करेंगे।

