कपिल शर्मा से पीएम मोदी ने कहा-अभी विरोधी काफी कॉमेडी कर रहे…आएंगे कभी
नई दिल्ली : द कपिल शर्मा शो का शो मंत्री से लेकर बाबा तक हर क्षेत्र के दिग्गजों को भाता है। कपिल की हाजिर जवाबी आने वाले मेहमान और दर्शकों का दिल जीत लेती है। कॉमेडी किंग के शो में शिरकत करने वालों में बड़ी-बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है। अब इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का भी नाम जुड़ने वाला है! तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमेडी किंग के शो में गेस्ट बनकर आएंगे? जानिए, जब कपिल ने प्रधानमंत्री को अपने शो में आने का न्योता दिया तो क्या जवाब मिला।
आज तक के एक कार्यक्रम में आए कपिल शर्मा ने सुधीर चौधरी के तीखे सवालों का सीधा जवाब दिया। उनसे जब पूछा गया कि क्या कभी पीएम मोदी को बुलाया है? तो कॉमेडी के बेताज बादशाह ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी लाजवाब हो जाएंगे। कपिल के अनुसार पीएम मोदी ने शो में आने से मना तो नहीं किया। जब कपिल शर्मा से सवाल किया गया कि क्या आप चाहेंगे मोदी जी कभी आपके शो में आए? इसके जवाब में टीवी कॉमेडियन ने कहा-मैं जब पर्सनली पीएम मोदी से मिला, तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए। उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया और कहा-अभी तो मेरे विरोधी काफी कॉमेडी कर रहे हैं… आएंगे कभी।

