बंगाल चुनावी प्रचार में बोले पीएम मोदी,कांग्रेस आपकी संपत्ति एक्सरे करना चाहती है
कोलकाता: लोकसभा चुनाव प्रचार में भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी धुआधार चुनावी कैंपियन जारी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल पहुंचे। वहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने टीएमसी और कांग्रेस प्रा जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को जो भी पैसा भेजती है उसे टीएमसी वाले लूट लेते हैं। आयुष्मान योजना को बंगाल में लागू नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार बंगाल के विकास के लिए कई तरह की योजना चला रही है। लेकिन यहां की टीएमसी सरकार उस योजना को धरातल पर उतरने नहीं दे रही है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकर विदेश से एक्सरे मशीन लाए हैं। वे आप लोगों की संपत्तियों का एक्सरे करना चाहते हैं। आपकी संपत्तियों को लूटना चाहती है।
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तीन तलाक लागू किया है,उसे टीएमसी की सरकार हटाना चाहती है। यही नहीं 370 को भी हटाना चाहती है। टीएमसी बंगला देश के रिफ्यूजी को पश्चिम बंगाल में लगातार प्रवेश करा रही है। इससे यहां के लोगों को मुश्किल हो सकता है।
उन्होंने देश के विकास के लिए भाजपा को चुने और 2047तक भारत को विकसित भारत बनना है।

