पीएम मोदी ने खूंटी में 24,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत बटन दबाकर डिजिटल रूप से की

खूंटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत की. ये 24,000 करोड़ रुपये की स्कीम है जिसे खासतौर पर आदिवासियों के कल्याण के लिए बनाया गया है. आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक योजना को आज शुरू किया गया जिसे झारखंड की ट्राइबल कास्ट के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को चलाया जाएगा. 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खूंटी से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत बटन दबाकर डिजिटल रूप से की.
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों के गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती और तीसरे ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के बिरसा कॉलेज मैदान से ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह’ (पीएम पीवीटीजी) मिशन की शुरुआत की जिसके दायरे में लगभग 28 लाख पीवीटीजी आएंगे. सरकार के आधिकरिक बयान के मुताबिक, मिशन के तहत पीवीटीजी क्षेत्रों में सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी, पावर, सुरक्षित घर, साफ पीने का पानी और सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और टिकाऊ रहन-सहन के मौके जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *