पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ममता ने कहा-आपकी मां, मेरी मां
नई दिल्ली : आज तड़के मां हीराबेन के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बंगाल के निर्धारित कार्यक्रमों में वर्चुअल तरीके से जुड़े और हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं।
इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा-मुझे नहीं पता कि आपकी मां के निधन पर कैसे श्रद्धांजलि दूं। आपकी मां हमारी मां हैं। मैं अपनी मां को भी याद करती हूं। कार्यक्रम छोटा कर, आप आराम करें।इस दौरान ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी शुक्रवार को जिन पांच रेल परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं, उनमें से चार पर काम रेल मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था।
जय श्रीराम के नारे से खफा हो गईं ममता
बंगाल में हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें मंच पर आने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानीं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सुभाष सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वो नारे ना लगाएं।
इस कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन पर रखा गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री भी मौजूद रहे।

