इंटरनेशनल योगा डे पर स्वस्थ झारखण्ड बनाने के लिए शपथ ली गई
रांची: करम टोली तालाब में जिला प्रशासन एवं पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य, विभाग रांची की तरफ से 10 वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, आदित्य पांडे प्रोबशनर (आईएएस), अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता रांची सुदेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रांची, शिवेंद्र कुमार सिंह, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज के सदस्यगण एवं छात्र/छात्राएं शामिल हुए।
सभी ने इस अवसर पर स्वस्थ झारखण्ड के निर्माण के लिए शपथ ली । सभी अधिकारी/पदाधिकारी/ छात्र/छात्राओं ने योग के महत्व को समझते हुए इसे अपने निजी जीवन में शामिल करने का वचन लिया।

