गायत्री परिवार के डूमरदगा में पौधारोपण
खूंटी : शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में चलाए जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत रविवार को गायत्री परिवार के “दीया ग्रुप ” खूंटी शाखा के द्वारा खूंटी के डूमरदगा में पौधा रोपण किया गया।
उल्लेखनीय है की गायत्री परिवार खूंटी शाखा के युवा मंडल के द्वारा हर सप्ताह निश्चित रूप से पौधा रोपण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया है। पिछले पांच सप्ताह के दौरान गायत्री परिवार खूंटी शाखा द्वारा अब तक 1250 पौधें लगाए जा चुके हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में आज अभियान का छठवां सप्ताह पूरा किया गया , जहां खूंटी के डुमरदगा में पवन प्रजापति के बाड़ी में 25 पौधों का रोपण किया गया। जिसके अंतर्गत पपीता, आंवला, जामुन, अनार, कटहल, सिंदूर आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस उपलब्धि के साथ ही कुल लगाए गए पौधों की संख्या 1275 हो गई है, और सभी सुरक्षित हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकाश कुमार, आंचल मिश्रा, ममता देवी, ब्यूटी मिश्रा,राजेश कुमार, सत्येंद्र कंसारी आदि का विशेष सहयोग रहा। आगामी रचनात्मक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए “दीया ग्रुप” के अमित किरण ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे 6वें राज्यस्तरीय रक्तदान शिविर के अंतर्गत अगले बुधवार दिनांक 21 सितंबर के दिन खूंटी थाना के सामने स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में 3 रा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। जिसमे खूंटी के निवासियों द्वारा भरपूर सहयोग की अपेक्षा की जा रही है।

