आर्ट ऑफ लिविंग और वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण महोत्सव का आयोजन

रांची: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को एक पौधा मां के नाम से झारखंड” में पौधरोपण महोत्सव की शुरुआत हुई।ओरमांझी पंचायत भवन में आर्ट ऑफ लिविंग और वन विभाग रांची के सहयोग से पौधरोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम टहल चौधरी के कर-कमलों द्वारा 1100 पौधा लगाने की शुभ शुरुआत की गई। इस महोत्सव में 100 लोगों ने जल और वन को बचाने का संकल्प लिया।
आज से ही रांची के साथ-साथ खूंटी, जमशेदपुर, सरायकेला खरसांवा, वेस्ट सिंहभूम, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, पलामू, लातेहार जिले में ये कार्यक्रम शुरू हो रहा है।
पौधरोपण महोत्सव के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें।

इसके पश्चात, ओरमांझी के राम टहल चौधरी कॉलेज में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी श्रीराम टहल चौधरी जी द्वारा किया गया। इस ट्रेनिंग सेंटर में 3 महीने की अवधि में युवाओं को वायरिंग और इलेक्ट्रिकल कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
इस अवसर पर पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, श्रीकांत वर्मा (वन प्रमंडल पदाधिकारी, रांची), रेंजर जितेंद्र , प्रोजेक्ट हेड प्रवीण , साध्वी आत्म स्वरूपा , स्टेट टीचर कोऑर्डिनेटर राकेश, अपेक्स मेंबर सहेंद्र , आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक प्रसन्ना, मुखिया दीपक जी, पीएन सिंह , सुमिता, संध्या , जुतिका , इंदिरा , सोनाराम महतो, डॉ. पारसनाथ महतो, रणधीर कुमार, साध्वी आत्मस्वरूपा, मानस, गौरव चौधरी उमाशंकर सुहु, आरती कुजूर, प्रमुख अनुपमा देवी, पंचायत समिति ललिता देवी, शंकर महतो, दीनदयाल, संगीता, चांदनी, निखिल, कृष्णा, गाजमती , मुनि , मीना देवी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *