फुलवारी से उठाया यूपी में मार गिराया, एक लाख का इनामी सोनू,परिवार ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया
अनूप कुमार सिंह
पटना। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के गहमर थाना क्षेत्र में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के मामले में यूपी पुलिस को वांछित एक लाख के इनामी अपराधी जाहिद उर्फ सोनू को गाज़ीपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। सोनू पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। सोनू के मामा असगर अली जद (यू) के नेता हैं। और फुलवारी के पूर्व वार्ड पार्षद भी हैं। गाज़ीपुर पुलिस कप्तान के अनुसार जाहिद उर्फ सोनू के पास से 32 बोर का अवैध पिस्टल ,दो खोखा कारतूस ,एक बैग अवैध देशी शराब बरामद हुआ है।गौरतलब हो कि
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 2024 को बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मोकामा के लिए प्रस्थान किए थे। नियत समय पर मोकामा ट्रेनिंग सेंटर में नहीं पहुंचने पर ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों ने इन दोनों जवानों की खोजबीन की ।मोबाइल ट्रेकिंग के जरिए दोनों जवानों का शव गहमर थाना क्षेत्र के बकानिया बारी में एक झाड़ी के पास पाया गया। गहमर पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान में पाया कि शराब तस्करों ने दोनों जवानों की हत्या कर ट्रेन से दोनों का शव फेंक दिया है। जांच पड़ताल के दरमियान ब्राह्मण पुलिस ने इस दोहरी हत्याकांड में 6 अपराधियों की सेनात की थी इन्हीं में से एक था पटना के कुंवारी शरीफ का सोनू उत्तर प्रदेश सरकार ने सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। आरपीएफ जवान जावेद खान गाजीपुर जिले के देवता गांव का रहने वाला था जबकि दूसरा जवान प्रमोद कुमार बिहार के भोजपुर का रहने वाला था।
गाजीपुर के पुलिस कप्तान और गहमर थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात 1:00 बजे सोनू अपनी साथी के साथ बाइक से दिलदारनगर इलाके से गुजर रहा था उसका सामना यूपी एसटीएफ दिलदारनगर जीआरपी और गाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हो गई पुलिस की संजोग टीम ने जब उसे सरेंडर के लिए ललकार तो सोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे तीन गोली लगी एक गोली उसके पैर में और दो गोली सीने में लगी। उसे तत्काल इलाज के लिए भदौरा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया गाजीपुर अस्पताल में डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ को सोनू के परिजनों ने फर्जी मुठभेड़ बताते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है सोनू के मामा और जीडीयू के नेता असगर अली के अनुसार उसके पैर में सीधे गोली मारी गई है सीने में भी गोली मारकर उसे मौत के घाट उतारा गया है उन्होंने बताया कि सोनू का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। वह आलू प्याज का व्यवसाय करता था उसने अपने मनमर्जी एक शादीशुदा महिला से शादी कर रखा था और अपने मां-बाप से अलग किराए पर मकान लेकर फुलवारी में रहता था। आज सुबह सोनू का शो लेकर उसके परिजन और मामा गाजीपुर से फुलवारी पहुंचे। सोनू केशव को पहुंचते हैं इलाके में सनसनी फैल गई कल की पटना पुलिस ने इसके पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे
जाहिद के पिता मोहम्मद मुस्तफा ने दावा किया कि उनके बेटे को बिहार की राजधानी पटना से उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर में मार दिया।जाहिद पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला था और सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाता था। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा, मेरा बेटा कोई गलत काम नहीं करता था। उसका एकमात्र ‘गलत काम’ यह था कि उसने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। जाहिद ने जिस महिला से शादी की, उसके पहले से दो बच्चे थे, जिसके चलते परिवार में नाराजगी थी। जाहिद ने परिवार से अलग होकर अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था।मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि दो दिन पहले, रविवार की रात यूपी और फुलवारी शरीफ पुलिस मंसूर गली स्थित उनके घर पर आई थी। पुलिस ने कहा कि जाहिद ने एक पुलिसकर्मी की हत्या की है और तलाशी लेनी है। हमने पुलिस को तलाशी की अनुमति दी क्योंकि हमें कोई आपत्ति नहीं थी, मुस्तफा ने कहा इसके बाद पुलिस चली गई।
हालांकि, सोमवार को खबर आई कि जाहिद को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। परिवार का आरोप है कि यूपी पुलिस ने उसे फुलवारी शरीफ से उठाकर एनकाउंटर किया। परिजन इस घटना को लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।