लारी पसरा टोला में पानी की किल्लत से लोग परेशान

रजरप्पा :चितरपुर प्रखंड के लारी पंचायत के पसरा टोला में करमाली समाज की बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता गौतम करमाली व संचालन आनंद करमाली ने किया। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि चौदह मई दो हजार बाइस का ग्राम पंचायत लारी कला का चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारी खुशी मना रहे और लारी पसरा के लोग पानी की किल्लतो में जी रहे है। यहा पर करमाली आदिवासी महिलाओं के लिए मीठा एवं स्वच्छ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है ,करमाली आदिवासी महिलाएं पानी भरने अथवा लाने के लिए किसी के कुएं में जाती थी लेकिन कुए के मालिकाना हक रखने वाले ने पानी भरने से मना कर दिया तदपश्चात महिलाओं के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है ,इस कारण घर की खाली पड़े बर्तन को ले कर जनता के सामने आ रही है ,इसलिए अध्यक्ष ने कहा की नवनिर्वाचित वार्ड नंबर नौ के वार्ड सदस्य सुहो देवी ,पंचायत समिति सदस्य सरवर खान, मुखिया सरस्वती देवी एवं जिला परिषद की सदस्यता शहला परवीन चितरपुर को ध्यान दिलाने के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, सुश्री माधवी मिश्रा डीसी जिला रामगढ़ से मीठा एवं स्वच्छ पेयजल की समस्या दूर करने के लिए अविलंब कोई कदम उठाए।लारी पसरा टोला में रह रहे तमाम महिला पुरुष बहुत समस्या का सामना कर रहे है।साथ ही मोहल्ले में चापानल भी अक्सर खराब होते रहता है और पानी टंकी की स्थिति भी ठीक नहीं है वह पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है कृपया करके सरकार से अनुरोध है कि हमें जलापूर्ति अविलंब पर्याप्त कराने का प्रयास करें और हमारी ओर ध्यान दें।मौके पर विनोद करमाली सिकंदर करमाली विकास करमाली जुगनू करमाली मोहन करमाली बिंदिया देवी शांति देवी सपना कुमारी मीना देवी दीपक करमाली निर्जला कुमारी ललिता देवी निधि कुमारी और रेखा देवी पूजा कुमारी सुरेश करमाली अमरदीप करमाली दीपक करमालकर वाली बुधनी देवी देवी सुलोचना देवी रेखा देवी प्रेम देवकर माली श्याम करमाली दुलारी देवी सहित समाज के सभी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *