बिजली को लेकर त्राहिमाम भोजपुर के लोग,सड़क पर किया हंगामा

भोजपुर(आरा) भोजपुर में भीषण गर्मी और लगातार बिजली की कटौती व पानी की किल्लत से नाराज सैकड़ों लोगों द्वारा सड़क पर हंगामा किया गया। बुधवार को भीषण गर्मी व पानी नहीं मिलने से परेशान लोग सैकड़ों की संख्या में बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गए।वहीं आगजनी कर सड़क पर बैठ गए।जिसके कारण सड़क जाम हो गया। लोग जिला प्रशासन व बुडको के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।गौरतलब हो कि अकबरपुर के समीप मछुआ टोली में पिछले एक महीने से पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।वहीं जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण मोटर व चापाकल सूख गए हैं। वहीं बुडको के द्वारा पानी भी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण भीषण जल संकट से लोग जूझ रहे हैं। उसी से नाराज होकर सैकड़ो की संख्या में लोग हाथों में बाल्टी लिए आगजनी कर,सड़क पर हंगामा कर रहे थे ।लोगों की मानें तो पिछले 1 महीने से इस मोहल्ले के हजारों लोग भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा था।बार-बार नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन तक वे लोग दौड़ लगा चुके हैं।लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण उन लोगों को आज सड़क पर उतरना पड़ा। सड़क जाम कर रही महिलाओं ने बताया कि वे लोग पानी के बिना जीना हराम हो गया है। लेकिन जिला प्रशासन व नगर निगम चुपचाप शांत बैठा हुआ है।वहीं सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि भीषण जल संकट के कारण मछुआ टोली के हजारों परिवार पिछले एक महीने से परेशान हैं।लेकिन जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सोई हुई है।वहीं यह सड़क जाम तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता।मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर किसी तरह जाम को हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *