बिजली कंपनी के जीएम के आवास पर फूल माला लेकर लोग पहुंचे, जीएम ने कहा-दो दिन का दीजिए समय
जमशेदपुरः लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ जमशेदपुर में भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में बिजली बोर्ड के जीएम के आवास पर फूल की माला लेकर पहुंचे। इसे देखकर जीएम बाहर निकले और उन्होंने शर्मिंदगी महसूस करते हुए बताया कि मैं खुद परेशान हो गया हूं.
विकास सिंह ने कहा कि आप केवल दो घंटे मानगों में बैठ जाइए, आपको मानगों के लोगों का दर्द समझ में आ जाएगा. जीएम ने कहा कि दो दिन के अंदर मानगों को फुल लोड बिजली दी जाएगी.
लोगों ने कहा कि आप विभाग के प्रमुख हैं, इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को बिजली दे अथवा बिजली नहीं देने की सूचना समय में उपलब्ध करवाएं. तंग आकर मानगों के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से आपको पुष्प देकर दर्द बयां कर रहे हैं. जीएम ने सम्मानपूर्वक सभी समर्थकों को बैठाने का प्रयास किया और अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि मैं खुद इसमें लगा हूं. दो दिन के अंदर स्थिति सामान्य हो जाएगी.

