लबगा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी हेमा कुमारी को समर्थन देने के लिए गोल बंद हो रहे हैं लोग
पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत से हेमा कुमारी मुखिया प्रत्यासी है। लबगा पंचायत को पूर्व में पुरस्कृत भी किया जा चुका है। मुखिया शिवप्रसाद मुंडा के द्वारा पूरे पंचाल में विकास की जो रफ्तार तेज हुई है और जिस प्रकार शिवप्रसाद मुंडा ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर पूरे पंचायत में चारों ओर विकास किए हैं। ऐसी ही उम्मीद शिवप्रसाद मुंडा की धर्मपत्नी हेमा कुमारी से लोग लगा रहे हैं। चर्चा है कि शिवप्रसाद मुंडा अपने सुखद अनुभव और बेहतरीन कार्य शैली को अपनी धर्म पत्नी के साथ साझा करते हुए पंचायत के विकास में अपना पुरजोर योगदान देंगें और पंचायत का विकास निश्चित तौर पर करेंगे। मुखिया पद की उम्मीदवार हेमा कुमारी ने भी लोगों से कहा कि मैं पढ़ी-लिखी महिला हूँ और क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कहीं कोई कमी नहीं रखूंगी। मैं अपनी जनता के विश्वास पर पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

