भोजपुर में बिजली काटने से नाराज लोगों ने किया पावर ग्रिड में हंगामा
भोजपुर(आरा) आरा शहर में भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से भी लोग काफी परेशान हैं।मंगलवार को आरा शहर के महाराणा प्रताप नगर के लोगों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा।गौरतलब हो कि लगातार जब देर रात से उनके मोहल्ले में बिजली गायब थी। तभी मोहल्ले के लोग जापानी फॉर्म पावर ग्रिड पहुंच गए।वहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि कई घंटों से उनके मोहल्ले में बिजली गायब है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इस भीषण गर्मी में बिना पानी और बिजली के लोग देर रात से ही परेशान हैं। जहां बिजली ऑफिस में लोगों ने हंगामा किया।वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।विदित हो कि लगातार आरा शहर में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं।वहीं नाराज लोगों ने पूरे शहर में बिजली की खराब स्थिति के लिए पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहराया लोगों का गुस्सा इस बात से था कि बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। और न ही उनके समस्या का समाधान किया जा रहा है।अगर जल्द से जल्दी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे लोग पूरे शहर की बिजली बंद कर देंगे।

