पतरातू प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्रामीणों को पानी की समस्या से दिलाया निजात
पतरातू:शनिवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत पीटीपीएस कटिया पंचायत स्थित रोड नंबर 08 महुआगढा टोला में लगभग 25 से 30 घरों में रह रहे सैकड़ों लोगों के समक्ष विगत पाँच दिन पहले, पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति द्वारा वहाँ वर्षों से पीटीपीएस के पाइप लाइन से हो रही जलापूर्ति को काट दिया गया था। जिससे वहां रह रहे सैकड़ों लोगों के समक्ष इस भीषण गर्मी में पानी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई थी| जिसको लेकर वहां के लोगों की शिकायत पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने पेयजल विभाग के अभियंता से बात कर लगभग 2 वर्षों से बंद पड़े एकमात्र चापाकल को दुरुस्त करवाकर जलापूर्ति कराया | पानी के वैकल्पिक व्यवस्था पाकर ग्रामीणो ने खुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी पटेल को धन्यवाद दिया|
मौके पर मुख्य रूप से वार्ड सदस्य तेरूस देवी,मुकुंद पाहन, गीता देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, सहित राहुल, राजू एवं अन्य ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।

