पटना की श्रेया ने संसद भवन में भाषण के माध्यम से दी डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजली
पटना: 14 अप्रैल 2023 को सम्पूर्ण राष्ट्र में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर संसद भवन में युवाओं द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के योगदान पर भाषण के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन से पूरे देश से 25 युवा संसद भवन में उपस्थित रहे जिनमे से 07 युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर लोक सभा के अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, लोक सभा विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र पटना से श्रेया कुमारी ने बिहार का प्रतिनिधित्व कर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। श्रेया ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के समाज, महिला, शिक्षा, अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र के प्रति योगदान को बताया जिसे संसद भवन में सभी के द्वारा सराहा गया। नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने श्रेया सहित 7 सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी

