पटना एसएसपी की फिसली जुबां, आरएसएस से की आतंकी संगठन की तुलना
पटना। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान के बाद बिहार में सियासी पारा गर्मा गया है। पटना के एसएसपी की गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने मीडिया के सामने मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे इस प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) से कर दी। उनका यह बयान तेजी से वायरल भी हो रहा है। बताते चलें कि फुलवारीशरीफ में केरल सहित अन्य कई राज्य के युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा था। मंशा भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मिशन में शामिल करने के उद्देश्य की थी। इसका पर्दाफाश करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन आरोपितों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे से ठीक एक दिन पहले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पटना एसएसपी मीडिया के सामने रू-ब-रू हुए थे। फिलहाल तीनों संदिग्धों से अभी पूछताछ चल रही है। कुल 26 लोगों पर एफआइआर दर्ज है। आतंकियों के पास से इंडिया 2047 नाम के डॉक्यूमेंट भी मिला है।