पटना रेल पुलिस ने अंतर जिला मोबाइल चोरों को दबोचा, 375000 के मोबाइल बरामद
अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी के पटना जंक्शन रेल पुलिस ने अंतर जिला तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पटना के मोकामा का व दूसरा नालंदा जिला का रहने वाला है।
पटना के रेल एस पी ने पटना जंक्शन जीआरपी में मंगलवार को सुबह आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। रेल एसपी के अनुसार पटना आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने नालंदा के बिट्टू कुमार और मोकामा के कौशल कुमार को पड़कर इनके पास से मोबाइल कई प्रकार के कार्ड आधार कार्ड बैंक कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि के साथ जीआरपी को लिखित आवेदन देकर पटना जंक्शन जीआरपी को सुपुर्द किया ।
पटना जंक्शन जीआरपी ने कांड संख्या 665 /24 के तहत अवर निरीक्षक राम भूषण शर्मा को इस कांड का अनुसंधान बनाया गया। अवध निरीक्षक से शर्मा ने कौशल कुमार को जब इंट्रोगेट किया तो कौशल ने बताया कि चोरी का मोबाइल और लैपटॉप न्यू मार्केट के मोबाइल रिपेयरिंग दुकान कोपरिको को बर्तन दुकान पिलर संख्या चार के अबरार के पास बेचता है ।पुलिस ने तत्काल इस दुकान पर छापा मारा और यहां से अबरार को गिरफ्तार कर लिया ।अबराज के पास से दर्जन भर से ज्यादा मोबाइल जपत किए गए हैं जिसकी कीमत₹375ooo रुपए बताया जाता है।

