पासवा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आगामी 16 को
रांची : पासवा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आगामी 16 अक्टूबर को रांची विश्वविद्यालय आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी,रांची में आहूत होगी जिसमें 1500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
पासवा कोर ग्रुप की आज प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में रांची परिसदन में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए राज्य के लगभग 1500 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा एवं शिक्षकों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सम्मान समारोह में वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव ने अपने आने की सहमति दी है। आलोक दूबे ने कहा सितम्बर महीने में ही शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करना था लेकिन समय अभाव के कारण विलंब से हो रहा है।शिक्षकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार महतो ने किया।बैठक में कोर ग्रुप के आलोक बिपीन टोप्पो,संजय प्रसाद,मोजाहिद इस्लाम, रणधीर कौशिक,सुभोजित अधिकारी,राशीद अंसारी, मुकेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में कहा गया है कि शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा पत्रांक एमआईएस 2424 दिनांक 20/9/22 के माध्यम से मान्यता प्राप्त स्कूलों से यूडायस फार्म भरने का निर्देश दिया गया है और उन्हें ही कोड उपलब्ध कराया जाएगा।यूडायस कोड के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार के पास स्कूलों के सही आंकड़े रहते हैं और उसी के आधार पर सीबीएसई व आईसीएसई मान्यता देती है।पासवा की मांग है कि सरकार मान्यता एवं गैर-मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को यूडायस कोड दिया जाए वरना स्कूलों के ऊपर संकट आ जाएगा।