4 दिसम्बर को पासवा शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का करेगा आयोजन
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा आगामी 4 दिसम्बर को शिक्षक गौरव सम्मान समारोह सह कार्यशाला का आयोजन आर्य भट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय, मोरहाबादी में पूर्वाह्न 10.30 बजे से करने जा रही है।
झारखण्ड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में पासवा कोर कमिटी की बैठक में शिक्षकों के लिए बच्चों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल एक चुनौती एवं नये सत्र में शिक्षक छात्र संबंधों पर कार्यशाला में चर्चा होगी। कार्यशाला में शिक्षाविदों एवं संबंधित विषयों के जानकारों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात हर वर्ष का भांति इस वर्ष भी 1500 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।4 दिसम्बर को पूर्वाह्न 10.30 बजे आर्य भट्ट सभागार रांची विश्वविद्यालय मोरहाबादी में प्रारंभ हो जाएगा।पासवा अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा शिक्षक सम्मान समारोह पहले सितम्बर महीने में ही होना था जो स्कूलों की व्यस्तताओं की वजह से थोड़ी देर से हो रही है,जिसकी तैयारी जोर शोर से प्रारंभ हो गया है।कई स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों की रिहर्सल भी की जा रही है।
शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घघाटन झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डा रामेश्वर उरांव करेंगे जबकि मुख्य अतिथि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद होंगे।
2019 में तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 2019 में आरटीई कानून में किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग को लेकर, जमीन की बाध्यता कानून को लेकर एवं यूडाइस कोड के संदर्भ में पासवा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात भी करेगा। बैठक में कहा गया है कि पूरे देश में झारखंड ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां शिक्षा का अधिकार कानून में तब्दीली कर रघुवर दास ने पूरे निजी विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ साजिश रचने का काम किया।शिक्षक सम्मान समारोह में भी इन विषयों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में कहा गया कि कल 28 नवंबर को न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल बुढ़ीबागी कांके में 14 वें चिल्ड्रेन दिवस एवं वार्षिक डे कार्यक्रम में प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे शामिल होंगे।
बैठक में लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा राजेश गुप्ता छोटू,अरविन्द कुमार, मनोज कुमार,राशिद अंसारी, मुजाहिद इस्लाम,डा सुषमा केरकेट्टा,अजय किशोर, कैलाश कुमार,शुभोजित अधिकारी,अलताफ अंसारी,मुकेश कुमार सिंह,मनोज भट्ट,माजिद अंसारी,अमीन अंसारी, मेंहुल दूबे,राजन कुमार,संजय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।